Uttar Pradesh Weather: यूपी के कई जिलों में जोरदार बारिश, लखनऊ मौसम केंद्र ने दी चेतावनी

Uttar Pradesh Weather: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मानसून ने यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है, इसके अलावा कुछ जिलों में तेज आंधी तूफान के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की है।

Uttar Pradesh Weather Live Update

Uttar Pradesh Weather: उत्तर प्रदेश के लखनऊ, झांसी और वाराणसी में जोरदार बारिश देखने को मिली, इसके अलावा उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बिजली गिरने की वजह से दो लोगों की जान चली गई। वही उत्तर प्रदेश मौसम विभाग ने एक बार फिर आमजन को अलर्ट जारी करते हुए उत्तर प्रदेश की 24 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश फिर से शुरू हो गई है वही उत्तर प्रदेश के लखनऊ वाराणसी और झांसी में लगातार तेज बारिश होने को मिल रही है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के कई जिले ऐसे हैं जिनमें सुबह से लगातार झमाझम बारिश हो रही है एवं कुछ जिलों में कभी धूप तो कभी बारिश हो रही है।

इन जिलों के अलावा यूपी में 24 जिले ऐसे हैं जिनमें आगामी 24 घंटे में भारी बारिश होने की मौसम विभाग के द्वारा पूर्ण संभावना जताई गई है इसलिए लखनऊ मौसम केंद्र ने उत्तर प्रदेश की 24 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है एवं यहां के सभी आमजन को अलर्ट जारी करते हुए कहा कि आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकले अन्यथा अपने परिवार के साथ सुरक्षित जगह पर रहे।

अगले 48 घंटे भारी बारिश

Uttar Pradesh Weather: अगर उत्तर प्रदेश के अगले 48 घंटे की बात करें तो अगले 48 घंटे में यूपी में भारी बारिश देखने को मिलेगी इसके अलावा लखनऊ मौसम केंद्र ने यूपी के 24 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी करते हुए आमजन को अलर्ट किया है।

वही आज तेज बारिश को देखते हुए यूपी के लखनऊ, हमीरपुर, झांसी, ललितपुर, महोबा, मऊ, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, रामपुर, सहारनपुर, संभल, शामली, बागपत, बहराइच, बलिया, आजमगढ, गोरखपुर इत्यादि जिलों में भारी बारिश होने की पूर्ण संभावना जताई गई है।

Uttar Pradesh Weather: वहीं अगर हम मुख्य रूप से यूपी के लखनऊ जिले की बात करते हैं तो लखनऊ में आज सुबह से भारी बारिश देखने को लगातार मिल रही है लखनऊ के अलावा लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुबह से लगातार एवं रुक-रुक कर बारिश हो रही है।

बारिश के चलेंगी आंधी

Uttar Pradesh Weather: उत्तर प्रदेश मौसम विभाग जारी की रिपोर्ट के अनुसार यूपी की अधिकांश जिलों में तेज बारिश के साथ आंधी चलने की भी पूर्ण संभावना बनी हुई है इसी वजह से इन जिलों में बिजली विभाग को भी अलर्ट जारी कर दिया है कि अगर बारिश के समय तेज आंधी आए तो बिजली पावर को कट किया जाए और वातावरण शांत होने पर ही बिजली को फिर से सामान्य रूप में चालू किया जाए।

मौसम विभाग का कहना है कि यूपी के अगले 24 से 26 घंटे तक तेज बारिश के साथ आंधी चलने की भी संभावना बनी हुई है जिसकी रफ्तार 40 किलोमीटर से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की होने वाली है।

Uttar Pradesh Weather: उत्तर प्रदेश की अधिकांश पश्चिमी जिलों में यानी पूर्वांचल क्षेत्र में भारी बारिश के साथ तूफानी हवा और तूफान में बारिश चलने की पूर्ण संभावना बनी हुई है इसके अलावा इन जिलों के लिए अगले 24 से 48 घंटे तक तेज आंधी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तर प्रदेश मौसम विभाग से जुड़ी ताजा खबरों के लिए हमें अपने जिले का नाम और अपना नाम कमेंट करके जरूर बताएं ताकि हम आपके जिले आपके शहर की खबर आपको समय-समय पर इस वेबसाइट की जरिए देते रहेंगे और अगर आपको यह आर्टिकल और खबर सही, सच्ची, सटीक लगी हो तो कृपया अपनी संबंध तो को फेसबुक या व्हाट्सएप के जारी जरूर शेयर करें।

Note – यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि gsguruji.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

Leave a comment