Nubia Z60 Ultra की कीमत देखकर लगेगा झटका! 6000mAh की बैटरी, देखें लाजवाब फीचर्स

chandan Prajapati
5 Min Read
Nubia Z60 Ultra

Nubia Z60 Ultra 5G Price In India: भारतीय बाजार में यह 5G स्मार्टफोन लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। इस 5G स्मार्टफोन में 6000 mAh की पावरफुल बैटरी और 80W का फास्ट चार्जर साथ आने वाला है। आइए इस आर्टिकल के माध्यम से Nubia Z60 Ultra 5G Price In India के बारे में बात करते हैं।

Nubia Z60 Ultra 5G Features

इस 5G स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ 5G सपोर्ट मिलने वाला है। इस 5G हैंडसेट में बेहतरीन प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। इस 5G स्मार्टफोन के सभी फीचर्स की जानकारी नीचे टेबल के माध्यम से दी गई हैं।

FeaturesDetails
Network5G
Weight246g
SIMDual SIM Card Slot
ProtectionDust And Water Resistant
OSAndroid 14
ChipsetQualcomm SM8650-AB Snapdragon 8 Gen 3
CPUOcta-Core
GPUAdreno 750
LoudspeakerYes
USBType-C OTG Support
FM RadioNo
SensorsFingerprint (Under Display)
Battery6000 mAh
ColorsBlack, Silver
ModelsNX721J
Nubia Z60 Ultra

Nubia Z60 Ultra 5G Display

इस 5G स्मार्टफोन की अगर हम डिस्प्ले की बात करें तो यहां 6.8 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है। यह डिस्प्ले 1116×2480 पिक्सल्स के रेजोल्यूशन 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती हैं। इसके साथ ही 1TB कलर्स ऑप्शन दिया गया है। यह डिस्प्ले 1500 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आती हैं।

Nubia Z60 Ultra 5G Connectivity

इस 5G हैंडसेट की अगर हम कनेक्टिविटी की बात करें तो यहां कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi Bluetooth, hotspot, GPS, NFC, USB Type-C OTG Support, Infrared Port जैसे बेहतरीन कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।

Nubia Z60 Ultra 5G RAM And Storage

भारतीय बाजार में अपने फीचर्स के लिए बेहतरीन माना जाने वाला यह एकमात्र 5G स्मार्टफोन बन रहा है। रैम और स्टोरेज के आधार पर यह 5G स्मार्टफोन कई वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके सभी वेरिएंट रैम और स्टोरेज का आधार पर नीचे टेबल के माध्यम से दर्शाए गए हैं।

RAMStorage
8GB256GB
12GB256GB
12GB512GB
16GB512GB
16GB1TB
24GB1TB
Nubia Z60 Ultra

Nubia Z60 Ultra 5G Camera

Nubia Z60 Ultra Camera
Nubia Z60 Ultra Camera Image Source: Google

स्मार्टफोन के कैमरा क्वालिटी पर जाएं तो इस 5G स्मार्टफोन के पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का स्टैंडर्ड कैमरा, 64 मेगापिक्सल का Periscope Telephoto कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा शामिल हैं।

फोटोज और विडियोज की क्वालिटी को आकर्षक बनाने के लिए स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप के साथ Ring-LED Flash जोड़ा गया है। इस कैमरा सेटअप के जरिए 8K तक की हाई क्वालिटी वीडियो और फोटोस कैप्चर कर सकते हैं। वहीं इसमें सेल्फी कैमरे की बात करें तो यहां ड्यूल कैमरा सेटअप मिलने वाला है।

जिसमें 12 मेगापिक्सल का अंडर डिस्पले कैमरा और 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा शामिल है। इस सेल्फी कैमरे से अच्छी क्वालिटी की वीडियो कॉलिंग और सेल्फी कैप्चर कर सकते हैं।

यह भी देखेंHonor 200: बेहद कम क़ीमत में DSLR कैमरा को करेगा फैल

Nubia Z60 Ultra 5G Battery And Charger

इस 5G स्मार्टफोन की बैटरी और चार्जर क्वालिटी पर जाएं तो स्मार्टफोन में 6000 mAh पावर वाली नॉन रिमूवल बैटरी दी गई है। वहीं इसके साथ 80W का Wired चार्जर मिलने वाला है। कंपनी के द्वारा दावा किया गया है कि यह पावरफुल बैटरी इस 5G हैंडसेट को नॉनस्टॉप 16 घंटे तक ऊर्जा देने में सक्षम हो सकती है।

यह भी देखेंSamsung Galaxy M35 भारत में शानदार कैमरा के साथ लॉन्च

Nubia Z60 Ultra 5G Price

यह 5G स्मार्टफोन रैम और स्टोरेज के आधार पर कई वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इसके सभी वेरिएंट्स की कीमत अलग-अलग है। इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 49,990 रुपए है। इसके सभी वेरिएंट्स की प्राइस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल सकती है।

यह भी देखेंRealme 13 Pro+ शानदार कैमरा फीचर्स के साथ कम बजट में लॉन्च

Share This Article
मेरा नाम चंदन गोला है. मैंने अपना 3 साल मिडिया पर एडिटिंग में बिताया है. अब Gsguruji.com न्यूज़ वेबसाइट पर अपनी भूमिका निभा रहा हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी क्षेत्र में काम करने का बहुत अनुभव है.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *