Indira Gandhi Free Smartphone: इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के तहत मिला गहलोत का फ्री मोबाइल अलमारी में रखा हुआ फटा, जल गए घर के सारे जरूरी दस्तावेज और कई हजार रुपए
Table of Contents
Indira Gandhi Free Smartphone
Indira Gandhi Free Smartphone: राजस्थान सरकार द्वारा दिया जा रहा इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के तहत मोबाइल को लेकर एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है आपको बताना चाहेंगे कि अजमेर के कोटड़ा गांव स्थित एक महिला को मिला स्मार्टफोन अलमारी में रखा हुआ था इसके बाद एकदम से फटने की आवाज आई इसी के साथ मोबाइल फटने के बाद अलमारी में आग लग गई और कई हजार रुपए रखे हुए थे जो जल गए इसके साथ घर की जरूरी दस्तावेज भी जल गए हैं।
गहलोत सरकार द्वारा बांटे जा रहे इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना तक तहत मोबाइल भी फटने लगा है अगर आपके पास भी यह फोन है तो आप कृपया इससे सावधान रहे हालांकि इस हादसे में किसी की जनहानि नहीं हुई है लेकिन फिर भी बच्चे डरे हुए हैं।
अक्सर ऐसे मामले जब आते हैं तब या तो मोबाइल की क्वालिटी खराब हो या मोबाइल ज्यादा पुराना हो या मोबाइल में लगी बैटरी और भी कई सामान लो क्वालिटी के हो तब मोबाइल फटने की चांस ज्यादा होते हैं।
Indira Gandhi Free Smartphone: ऐसा ही मामला राजस्थान की कोटड़ा अजमेर से आया है जहां गहलोत सरकार द्वारा बांटा जा रहा इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के तहत दिया गया मोबाइल एक महिला ने करीब 15 दिन पहले ले लिया था जिसे उसने संभाल कर अपनी अलमारी में रखा हुआ था इस अलमारी में हजारों रुपए और घर के जरूरी दस्तावेज भी थे लेकिन अब वह फ्री वाला मोबाइल अलमारी में रखा ही ब्लास्ट हो चुका है जिसकी वजह से कई हजार रुपए और घर के जरूरी दस्तावेज भी जल कर रहा हो गए हैं।
अभी तक इस मामले में कोई जनहानि की खबर नहीं है लेकिन इस पर सवाल बहुत ज्यादा उठ रहे हैं क्योंकि गहलोत सरकार फ्री वाले मोबाइल की सही से जांच नहीं कर पाई और लोगों को दुर्घटना के लिए मोबाइल दे रही है हो सकता है इन मोबाइल की क्वालिटी कम हो या यह मोबाइल बहुत ज्यादा पुराने हो।
रुपए, दस्तावेज और कपड़े जलकर राख
Indira Gandhi Free Smartphone: जब हमारे टीम अजमेर के कोटड़ा निवासी अनु देवी के घर पहुंची तो अनु देवी ने बताया कि मैं घरों में खाना बनाने का काम करती हूं मैं अपने घर से सुबह ही दूसरे घरों में खाना बनाने के लिए चली जाती हूं लगभग 10:00 बजे का समय था तो मेरी बेटी अनुराग का कॉल आया बेटे ने कॉल पर कहा कि मां अलमारी से धुंआ निकल रहे हैं।
मैं यह खबर सुनकर चिंतित हो गई और जल्दी अपने घर लौटी घर देखा तो अलमारी से बहुत ज्यादा धुंआ निकल रहा था मैंने डरते हुए अलमारी खोली तो उसमें देखा की गहलोत द्वारा दिया गया फ्री स्माटफोन ब्लास्ट हो चुका है।
Indira Gandhi Free Smartphone: मोबाइल के साथ-साथ चार्ज भी जल चुका था और इसके अलावा अलमारी में कई कीमती सामान और रुपए भी रखे थे जो सभी जलकर राख हो चुके थे।
अलमारी में करीब ₹21000 से ज्यादा और करीब ₹25000 के सभी कपड़े इसके अलावा घर के और बच्चो के जरूरी दस्तावेज इस मोबाइल ब्लास्ट होने के कारण सभी जल गए शुक्र है कि किसी की जान नहीं गई।
Indira Gandhi Free Smartphone: इसके अलावा अनु देवी ने सभी फ्री मोबाइल लेने वालों से भी बात कही है कि आप इस फोन का इस्तेमाल ज्यादा ना करें और अगर आपको लगता है कि फोन ज्यादा गर्म हो चुका है तो कृपया इसी दूर रख दे और नुकसान होने वाली जगह से बचा कर रखे इसके अलावा आप इसे चार्ज करते समय इस्तेमाल न करें क्योंकि फ्री वाले स्मार्टफोन लो क्वालिटी की और पुरानी फोन भी है।
यह सिर्फ गहलोत सरकार अपनी राजनीतिक पार्टी को चमकाने के लिए फ्री स्माटफोन बांट रही है इन्हें अपने वोट बैंक से मतलब है ना कि उनको जनता की फिक्र है।
Note – यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि gsguruji.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।
FAQ:
- rajasthan free mobile yojana
- rajasthan free mobile yojana list
- rajasthan free mobile yojana 2023
- राजस्थान फ्री मोबाइल योजना लिस्ट
- राजस्थान फ्री मोबाइल योजना
- rajasthan free mobile list
- rajasthan free mobile yojana 2023 list
- rajasthan free mobile yojana official website
- rajasthan free mobile list 2023
- rajasthan free mobile yojana registration
- indira gandhi smartphone yojana
- indira gandhi smartphone yojana list
- indira gandhi smartphone yojana official website
- indira gandhi smartphone yojana registration
- indira gandhi smartphone yojana rajasthan
- indira gandhi smartphone yojana registration 2023
- indira gandhi smartphone yojana list 2023 rajasthan
- इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना
- Indira Gandhi Free Smartphone
- indira gandhi smartphone yojana 2023
- इंदिरा गांधी स्मार्टफोन राजस्थान वेबसाइट
- राजस्थान फ्री मोबाइल योजना
- राजस्थान फ्री मोबाइल योजना लिस्ट
- राजस्थान फ्री मोबाइल योजना लिस्ट 2023
- राजस्थान फ्री मोबाइल योजना ऑफिसियल वेबसाइट
- राजस्थान फ्री मोबाइल योजना लिस्ट official website
- राजस्थान फ्री मोबाइल योजना 2023
- राजस्थान फ्री मोबाइल लिस्ट
- Indira Gandhi Free Smartphone yojana
- राजस्थान फ्री मोबाइल कब मिलेंगे
- राजस्थान फ्री मोबाइल वितरण योजना
- राजस्थान फ्री मोबाइल सेवा
- इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना
- इंदिरा गांधी स्मार्टफोन
- इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना लिंक
- इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की पात्रता लिस्ट
- इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना रजिस्ट्रेशन
- इंदिरा गांधी मोबाइल योजना
- इंदिरा गांधी योजना
- इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना राजस्थान
- इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना
- इंदिरा गांधी स्मार्ट योजना
- Vivo कंपनी ने लॉन्च किया vivo V29 मात्र ₹7,999 में धांसू कैमरा वाला Smartphone
- Animal Movie ने तोड़ा शाहरुख खान की फिल्मों का रिकॉर्ड
- Apple कंपनी दे रही Iphone Big Offer, 30 हज़ार रुपए की सीधी छूट
- Motorola Edge 40 Neo मिल रहा मात्र 8 हजार रूपए में, DSLR कैमरे को भी फेल कर रहा
- Redmi note 12 Pro Max phone price: 8000mAh की सुपर पावर बैटरी, 200 MP का स्मार्ट कैमरा, बेहद कम बजट में आज ही खरीदें