Gold reached ₹89 to ₹59000 in 76 years: 76 साल में सोना ₹89 से 59 हजार पर पहुंचा

Gold: क्या आप सबको पता है कि सोने के भाव 76 साल पहले क्या थे? देख कर आपको हैरानी हो जाएगी, आज से 76 साल पहले सोने के दाम कुल 89 रुपए प्रति 10 ग्राम थे।

Gold Price: सोने की कीमत में आया उछाल

Gold Price: आप हर रोज सोने के भाव तो जरूर देखे होंगे और यह भी देखते होंगे कि कभी कीमत घटती है तो कभी बढ़ती है अगर पिछले 5-10 सालों की हम रिकॉर्ड्स चेक करें तो आपको बताना चाहेंगे कि हमें सोने की कीमतों में ज्यादा अंतर दिखाई नहीं देता लेकिन क्या आपको पता है कि आज से 76 साल पहले सोने के भाव क्या थे सोने की खपत डिमांड कितनी थी।

भारत में सोने का कितना उपयोग किया जाता था विदेश में कितना जाता था और वर्तमान समय में भारत में सोने की खपत कितनी है और विदेशों में कितना डिमांड हो रहा है आज हम इन सब की जानकारी आपको इस आर्टिकल के जरिए बताने जा रहे हैं यह खबर आपके लिए जरूरी हो सकती है कृपया इसे ध्यान पूर्वक आखिरी तक जरूर पढ़े।

Gold Price: सोने की चिड़िया कहलाने वाले हमारे देश में प्रत्येक वर्ष लगभग 800 टन सोने की खपत होती है इसमें से लगभग 1 टन का उत्पादन हमारे देश भारत में होता है और बचा हुआ बाकी विदेशों में आयात किया जाता है आपको बता दे की पूरे संसार में चीन के बाद भारत में ही सोने की सबसे ज्यादा खपत होती है।

आपको पता ही होगा कि इस आर्टिकल में हम क्या मुख्य बात करने जा रहे हैं क्योंकि आपने टाइटल में देखा ही होगा कि आज से 76 साल पहले सोने की कीमत क्या थी। आपको बता दे की आजादी के समय यानी कि आज से क्षेत्र साल पूर्व 1947 में जब हमारा देश आजाद हुआ था उसे समय में सोने की कीमत 10 ग्राम सोना मात्र 89 रुपए पर था जो अब आसमान की ऊंचाइयों पर जा रहा है यानी की 59000 रुपए पर पहुंच गया है।

क्या आप बता सकते हैं कि सोने की कीमत आज से क्षेत्र साल पहले से अब तक कितना गुना बढ़ी है जब तक आप कैलकुलेशन करोगे तब तक मैं आपको बता देता हूं की सोने की कीमत 77 साल में 661 गुना बढ़ी है।

बीते सालों में भारत में सोने की डिमांड

आंकड़े टन में666771760690446797
सन्201620172018201920202021
Source: Statista

मिट्टी से निकाल कर सोने को किया जाता है शुद्ध

Gold Price: आपको पता होगा कि जब सोना खदानों से निकाला जाता है तो वह शुद्ध सोने के रूप में नहीं होता वह कई प्रकार से मिश्रित होता है जैसे पारे के मिश्रण में सिल्वर के मिश्रण में और भी कई धातुओं के मिश्रण में पाया जाता है। इसके अलावा सोने को खदानों से निकलते समय कैलेव, सिल्वेनाइट, पेटजाइट और क्रेनराइट अयस्क के रूप में भी पाया जाता है। अब आपको बता दे की जब भी सोना निकलता है तो वह मिट्टी के अंदर खदानों से निकाला जाता है या सोना कहीं खुले गड्ढे में भी पाया जा सकता है।

सोना कैसे निकाला जाता हैं?

Gold: क्या आपको पता है कि सोना कैसे निकाला जाता है? अगर नहीं पता तो इस आर्टिकल में हम बताएंगे आपको किस सोना कैसे निकाला जाता है अगर सोना मिट्टी के थोड़े ही नीचे हैं तो वहां छोटे छोटे गड्ढे करके उनमें डायनामाइट भरकर धमाके करते हैं और धमाकों के साथ वहां बड़े-बड़े टुकड़े हो जाते हैं जिनको ट्रक में भरकर वह मील या कंपनी में ले जाकर सोने को निकालते हैं।

अगर सोना मिट्टी से ज्यादा नीचे हैं तो वहां कंपनी के लोग गहरे गहरे वर्टिकल कॉलम होते जाते हैं और फिर उन कॉलम में होरिजेंटल गुफाएं बनाई जाती है फिर उन गुफाओं के अंदर जाकर वहां डायनामाइट भरकर धमाके कर चट्टानों के टुकड़े कर देते हैं और उन टुकड़ों को ट्रक में भरकर मिल मे ले जाया जाता है।

मील में ले जाने के बाद वहां कई बड़े स्तर पर काम होता है जैसे खदानों से ले जाने के बाद चट्टानों के टुकड़ों को साफ किया जाता है और उनमें से अन्य धातुओं को अलग किया जाता है और सोने को अलग किया जाता है उसके बाद सोने को शुद्ध करके पिघला कर एक ईंट का आकार दे देते हैं फिर उनको आगे मार्केट में सप्लाई करते हैं।

Note – यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि gsguruji.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।