Bank Holidays: खुलने से ज्यादा दिन बंद रहेंगे इस महीने में बैंक, जाने इस महीने में कितनी है बैंक की छुट्टियां

Bank Holidays: भारतीय रिजर्व बैंक में भारत के सभी बैंकों की इस महीने की हॉलिडे फिक्स कर दी है आरबीआई के नोटिस के बाद पता चला है कि इस महीने में खुलने से ज्यादा दिन बंद रहेंगे बैंक

bank holidays in this month

Bank Holidays In This Month: अगर आपका भी बैंक में खाता है तो आपको यह जानना आवश्यक है कि इस महीने में बैंक की कुल कितनी छुट्टियां है और कौन-कौन से दिन बैंक की छुट्टियां रहेगी। क्योंकि इस महीने में बैंक की इतनी छुट्टियां दी गई है जिससे हो सकता है आपका कोई जरूरी काम भी रख सकता है।

यदि आपका कोई बैंक में इस महीने जरूरी कार्य है तो आप इसे जल्द ही सलटा ले क्योंकि इस महीने में बैंक की बहुत सारी छुट्टियां दी गई है जिनकी कारण आपको परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है। हो सकता है कि आपकी जरूरी कार्य में बाधा आ जाए और बैंक की छुट्टियां लंबे समय तक चलती रहे।

इस महीने 14 दिन खुलेंगे बैंक

Banks will open only for 14 days this month: भारत में बैंकों की रीड की हड्डी कहे जाने वाले भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार इस महीने में चार रविवार और दो शनिवार कुल मिलाकर बैंको की 6 छुट्टियां है। इसके अलावा अलग-अलग क्षेत्र में उत्सव और त्योहारों की 10 छुट्टियां दी गई है जो कुल मिलाकर 16 छुट्टियां हो रही है।

इस महीने में सीधा सा हिसाब है कि बैंक केवल 14 दिन खुलेंगे और 16 दिन बंद रहेंगे क्योंकि इस महीने 6 रविवार और शनिवार है इसके अलावा 10 त्योहारों की छुट्टियां दी गई है जिसके कारण बैंकों को अब समस्या का सामना करना पड़ेगा।

भारत में बैंकों के बंद रहने से केवल लेनदेन में ही समस्या का सामना नहीं करना पड़ता इसके अलावा भी उनका काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जैसे फाइनेंशियल मंथ और सैलरी अकाउंट्स पर काम कर रहे बैंक अधिकारियों का लेनदेन डाटा सभी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

इस महीने त्योहार और रविवार शनिवार की छुट्टियों को मिलाकर 16 छुट्टियां दी गई है अगर आपका कोई बैंक से जुड़ा जरूरी काम है तो आप इसे जल्द ही निपट ले क्योंकि इन छुट्टियों के दौरान बैंकों का कामकाज बंद रहेगा जिससे आपकी जरूरी काम में भी बाधा आ सकती है।

अगर आपका कोई जरूरी कार्य है और अगर आप बैंक जा रहे हैं तो इससे पहले आपको यह पता होना आवश्यक है कि बैंक की इस महीने में कितनी छुट्टियां है और कौन-कौन से दिन छुट्टियां है।

Bank Holidays In This Month

DateRreason for closureWhere will you stay
3 SeptemberSundayEverywhere
6 Septembershri krishna janmashtamiBhubaneswar, Chennai, Hyderabad and Patna
7 SeptemberJanmashtami (Shravan vad-8)most places will remain closed
9 SeptemberSecond SaturdayEverywhere
10 SeptemberSundayEverywhere
17 SeptemberSundayEverywhere
18 SeptemberVarsiddhi Vinayak Vrat / Vinayak ChaturthiBangalore and Hyderabad
19 SeptemberGanesh Chaturthi/Samvatsari (Chaturthi Paksha)Ahmedabad, Belapur, Bhubaneswar, Mumbai, Nagpur and Panaji
20 SeptemberGanesh Chaturthi (2nd day) / NuakhaiBhubaneswar and Panaji
22 SeptemberShree Narayana Guru Samadhi DayKochi and Thiruvananthapuram
23 septemberFourth Saturday and Maharaja Hari’s birthdayEverywhere
24 SeptemberSundayEverywhere
25 SeptemberShree Narayana Guru Samadhi DayGuwahati
27 SeptemberMilad-e-SherifJammu, Kochi, Srinagar and Thiruvananthapuram
28 SeptemberEid-e-Milad Eid-e-Miladunnabimost places will remain closed
29 SeptemberAfter Eid-e-Milad-ul-Nabi Eid-e-Mila Indrajatra/FridayGangtok, Jammu and Srinagar
Source: RBI

online service will continue

Online Service Will Continue: इस महीने लगातार बैंकों के तीन-तीन दिन एवं कुल 16 दिनों की छुट्टियां दी गई है। लेकिन आपको बताना चाहेंगे कि बैंक द्वारा दी जाने वाली ऑनलाइन सर्विस जारी रहेगी जैसे यूपीआई ट्रांजैक्शन एवं डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड से संबंधित सभी ऑनलाइन सर्विस जारी रहेगी।

₹2000 note banned

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा भारत में ₹2000 के नोट बंद कर दिए गए हैं इनको बंद करें लगभग 1 साल हो चुका है और पिछले तीन महीना से रिजर्व बैंक इन्हें जमा कर रही है लेकिन जिन लोगों ने अभी तक ₹2000 के नोट जमा नहीं कराए हैं उनके लिए यह महीना आखिरी मौका होगा वरना उनके ₹2000 के नोट एक कागज के बराबर माने जाएंगे।

जिन-जिन लोगों के पास अभी भी ₹2000 के नोट बाकी है और उन्होंने रख रखे हैं तो उनके लिए यह खबर मुख्य तौर पर बहुत ही जरूरी है क्योंकि सितंबर महीना वह आखरी महीना है जिसमें ₹2000 के नोट आखिरी बार लिए जाएंगे इसके बाद उनका कोई अलग से समय नहीं दिया जाएगा ना ही कोई मौका दिया जाएगा।

Note – यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि gsguruji.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

Leave a comment